जमुआ थाना क्षेत्र के गनियाडीह गांव का मामला
जमुआ थाना क्षेत्र के गनियाडीह गांव में विवाहित संझली हेंब्रम (22) की मौत संदेहास्पद स्थिति में शुक्रवार को हो गयी. महिला के पिता ने बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. संझली हेंब्रम के पिता तिसरी थाना क्षेत्र के सलगाडीह गांव निवासी कौशल हेंब्रम ने आवेदन देकर कहा है कि उसकी बेटी की शादी जमुआ थाना क्षेत्र के गनियांडीह गांव निवासी संजय हेंब्रम के साथ संताली रीति रिवाज के अनुसार की थी. शादी के कुछ माह तक ससुराल वालों ने बेटी को ठीक से रखा. इसके बाद मेरे दामाद संजय हेंब्रम, उसकी मां, गोतनी आदि बराबर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. संझली इसकी सूचना फोन पर देती थी. इस मामले को लेकर वह अपने अन्य रिश्तेदारों को लेकर गनियाडीह आकर पंचायत की थी. 14 मार्च की देर रात बेटी की ननद ने उसके घर आकर सूचना दी कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. उसका इलाज जमुआ के एक हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. सूचना पर 11 बजे हॉस्पिटल में गये, तो पता चला कि यहां कोई नहीं आया है. जब गनियाडीह गये तो देखा कि उसकी बेटी का शव एक चारपाई पर पड़ा हुआ है. उसके गाल व कान से खून बह रहा था. उसकी गर्दन के साथ-साथ शरीर के अन्य अंग पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे. उसका दामाद घर पर नहीं था. उसने बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि साक्ष्य छुपाने के लिए ससुराल वाले इधर-उधर भटके रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है