10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में कौशल्या देवी (34) पति अशोक पंडित की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. कौशल्या का शव सोमवार को उसके घर के कमरे में पाया गया. मृतका का पति अशोक पंडित कोलकाता में चाय की दुकान चलाता है.

देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में कौशल्या देवी (34) पति अशोक पंडित की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. कौशल्या का शव सोमवार को उसके घर के कमरे में पाया गया. मृतका का पति अशोक पंडित कोलकाता में चाय की दुकान चलाता है. जांच के दौरान पुलिस को मृतका के कमरे में सल्फास का पैकेट व एक लोटे में लिक्विड जैसा घुला हुआ जहरीला पदार्थ मिला है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना की सूचना पर देवरी थाना के अनि रिशु सिन्हा व उपेंद्र यादव गांव पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. इधर, घटना के बाद मृतका के घर के अन्य सदस्य फरार हो गए हैं.

छह वर्ष पूर्व हुई थी शादी

मृतका के मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतका के पिता व भाई तिसरी थाना क्षेत्र के नैयाडीह गांव निवासी तिलो पंडित व सचिन पंडित ने बताया कि छह वर्ष पूर्व में कौशल्या की शादी अशोक पंडित के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसे लगातार मारपीट की जा रही थी. दो वर्ष पूर्व बड़ी गोतनी ने उसके साथ मारपीट की थी. इसको लेकर पंचायत भी हुई थी. तीन दिन पूर्व में कौशल्या ने फोन कर सूचना दी गयी कि छोटी गोतनी ने मारपीट की है. सोमवार की सुबह दस बजे मौत की सूचना दी गयी. मृतका के पिता व भाई ने ससुराल पक्ष पर साजिश रचकर कौशल्या की हत्या करने का आरोप लगाया है. पिता व भाई के साथ-साथ मृतका की मां-बहन व घर के अन्य सदस्य सिकरुडीह गांव पहुंचे. शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने कहा कि महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. कमरे से जहरीला पदार्थ भी बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel