धनवार विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन शंकर पंडित गुरुवार की रात करमाटांड़ में पोल पर काम करने के दौरान करंट लगने से गिर गया. उसका कमर व हाथ टूट गया है. उसे इलाज के लिए रेफरल हॉस्पिटल धनवार में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. गुरुवार रात वह लोड शेडिंग लेकर करमाटांड़ में बिजली पोल पर काम कर रहा था. इसी दौरान उसे बिजली का झटका लगा और वह पोल से गिर गया. कुछ लोग इसे पॉवर हाउस कर्मियों का लापरवाही, तो कुछ लगो अन्य किसी फीडर से क्रॉस लाइनिंग की बात कह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है