10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :कपिलो प्लस टू उच्च विद्यालय में पानी व शिक्षकों की कमी

Giridih News :बिरनी प्रखंड में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पचायत में संचालित प्लस टू उच्च विद्यालय में पानी व शिक्षकों का अभाव है. प्लस टू के 71 बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं हैं एक भी शिक्षक

प्लस टू के 71 बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं हैं एक भी शिक्षक

बिरनी प्रखंड में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो पचायत में संचालित प्लस टू उच्च विद्यालय में पानी व शिक्षकों का अभाप है. इस पंचायत के मुखिया को कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. इसके बाद भी इस विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है. बता दें कि यहां वर्ग एक से आठ तक में 301 बच्चे नामांकित हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षक हैं. इसमें एक सरकारी व दूसरे सहायक शिक्षक हैं. वहीं वर्ग नौ में 112 छात्र ओर वर्ग 10 में 75 छात्रों को पढ़ाने के लिए अंग्रेजी व गणित के शिक्षक ही नहीं हैं. प्लस टू के 71 बच्चों के लिए एक भी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है.

पानी की किल्लत से शौच के लिए भटकते हैं विद्यार्थी

स्कूल में सरकारी स्तर पर शौचालय बनाया गया है. इसके बावजूद मुखिया ने 14वें वित्त आयोग की राशि से वर्ष 2019-020 में अलग अलग दो योजना से छह लाख रुपये खर्च कर शौचालय बनाया गया है. लेकिन, पानी नहीं रहने के कारण शौचालय बेकार पड़े हुए हैं. पानी नहीं रहने के कारण स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को शौचालय जाने के लिए भटकना पड़ता है. इस संबंध में बच्चे कुछ भी बोलने से कतराते रहे. डरे सहमे छात्रों ने शौचालय में ही डब्बा में पानी लेकर शौच जाने की बात कही. कहा कि गंदगी के कारण शौचालय उपयोग के लायक ही नहीं है.

क्या कहते हैं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य

स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नारायण शर्मा ने कहा कि स्कूल में शिक्षक व पानी की कमी है. स्कूल परिसर में एक चापाकल है, जिससे मुश्किल से किसी तरह से बच्चों का मध्याह्न भोजन बनता है. स्कूल सप्लाई के पानी पर ही निर्भर है. कई बोरिंग भी है. वहीं, स्कूल परिसर से हटकर डीप बोरिंग भी करायी गयी है, लेकिन ड्राई जोन होने के कारण उससे पानी नहीं निकलता है. इससे गर्मी में परेशानी बढ़ जाती है. कहा कि स्कूल से सौ मीटर की दूरी पर मुखिया ने एक जलमीनार लगाया गया है. यदि वहां से स्कूल को कनेक्शन दिया जाये, तो पानी की समस्या से मुक्ति मिल सकती थी. फिर भी जो व्यवस्था है, उसके ही तहत स्कूल का संचालन वह कर रहे हैं.

दिशा की बैठक में उठाया मुद्दा : मुखिया

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित कपिलो के मुखिया मुकेश यादव ने कहा कि स्कूल में शिक्षक की कमी का मामला उन्होंने दिशा की बैठक में उठाया था. जिले के अधिकारियों से आश्वासन भी मिला है. वहीं, पानी को लेकर कहा कि स्कूल परिसर ड्राई जॉन घोषित है. शिक्षक जिस जलमीनार से जोड़ने की बात कह रहे हैं, वह स्कूल से काफी दूर है. इसके बाद भी वह प्रयास करते हैं, कि कैसे स्कूल को कनेक्शन दिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel