एक सादे समारोह में शुक्रवार को किशुन मरांडी का 31वां शहादत दिवस मनाया गया. दिवंगत किशुन मरांडी की धर्मपत्नी सह पूर्व जिप सदस्य बबली मरांडी ने सर्वप्रथम स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित किया. इसके बाद झामुमो जिला सचिव महालाल सोरेन, शहनवाज अंसारी, कृष्ण मुरारी शर्मा, हसनैन अली, गोपिन मुर्मू, दिलीप मंडल, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, प्रखंड सचिव मो शब्बीर आदि ने पुष्प अर्पित कर शहीद स्व मरांडी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर झामुमो नेता ध्रुवदेव पंडित, भैरो वर्मा, हलधर राय, मो.नासिर, भागवत सिंह, मो जब्बार, बैजनाथ राणा, राजकुमार तुरी, मो नसीम, मो हलीम, बैजनाथ मुर्मू, दशरथ सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

