Giridih News: श्रीश्री 108 श्रीमद्भागवत पारायण सप्ताह ज्ञान महायज्ञ सह एकादशी कार्तिक व्रतोद्यापन को लेकर बुधवार को धनवार के दासरोडीह में यज्ञाचार्य आशुतोष पांडेय के निर्देशन में जलयात्रा का आयोजन हुआ. यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण शामिल हुए. जलयात्रा के बाद प्रायश्चित दान, दशविधि स्नान, पंचांग पूजन व मंडल प्रवेश कराया गया. बताया गया कि यह यज्ञ अनुष्ठान 5 नवंबर को ब्रह्मभोजन व भंडारा के साथ संपन्न होगा. इस दौरान नित्य संध्या वृंदावन से पधारे करुणेश शुक्ला का संगीतमय प्रवचन भी होगा. अनुष्ठान को लेकर भूदेव पांडेय, वृंदानारायण पांडेय, शक्ति पांडेय, रविन्द्र पांडेय, प्रो अरुण पांडेय,अंबिका दत्त पांडेय, शिवशंकर पांडेय, प्रो राजेश कुमार गौतम, पवन पांडेय, गंगाधर पांडेय, आदित्य पांडेय, रतन पांडेयरजनीकान्त पांडेय, श्रवण पांडेय, सोरम पांडेय, सचिन पांडेय, अंशु पांडेय, हिमांशु पांडेय,आयुष पांडेय, अभिराज पांडेय, राजशेखर पांडेय,महेन्द्र पांडेय,दिलीप पांडेय, प्रदीप पांडेय, संदीप पांडेय आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

