प्रभारी से मिलनेवालों ने अस्पताल के कर्मियों द्वारा मरीजों से उगाही, एंबुलेंस के रखरखाव में लापरवाही, दवा-जन्म प्रमाण पत्र देने में आर्थित दोहन आदि की शिकायतें कीं. नेताओं ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि मरीजों से राशि लेने का पता चलते ही संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा जाएगा. मौके पर झामुमो नेता मुमताज अंसारी, राजू अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष मजीद अंसारी, पंसस सुरेन्द्र पंडित, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद, खुर्शीद अंसारी, रिजवी अंसारी, कैलाश पांडेय, बहादुर कुशवाहा, नारायण यादव, मुस्लिम अंसारी, फागू मांझी, तस्लीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

