अधिकारी नहीं कर रहे आंदोलन समाप्त करने की पहल आठ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले जमुआ अंचल कार्यालय परिसर में धरना शुक्रवार को 12 वें दिन भी जारी रहा. अभी तक कोई अधिकारी धरना समाप्त करने की पहल नहीं की है. प्रखंड कार्यालय में लगी एटीएम खराब रहने के कारण धरनार्थियों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. रामनवमी पूजा के बाद धरना को भूख हड़ताल में तब्दील करने के लिए फोर्स के सदस्यों ने तैयारी शुरू कर दी है. फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि जमुआ में सभी विभाग की मनमानी के कारण आज राशन के वितरण में घपला हो रहा है. गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी हो रही है. नौकरी बचाने को लेकर जमुआ को बैकलॉग की दिशा में धकेल दिया गया. जनवरी-फरवरी का राशन कहां वितरण किया गया, विभाग आज तक इसका जवाब नहीं दिया. अंचल कार्यालय की मनमानी भी चरम पर है. कहा कि जब तक हमारी की मांगें पूरी नहीं होतीं हैं, तब तक धरना जारी रहेगा. धरना पर बेरहबाद की मुखिया सोनी देवी, रूपा कुमारी, फुलमनी देवी, मरियम बीबी, बसंती देवी, दिनेश वर्मा, बोधी यादव, रेखा देवी, शांति देवी, देवंती देवी, सरिता देवी, सोनिया देवी, रीना देवी, अनीता देवी, सरिता पांडेय, चमेली देवी, लक्ष्मी देवी, टुन्नी कुमारी, प्रेमा देवी समेत अन्य बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

