इंडियन पब्लिक सकूल, नयाधौड़ा परातडीह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक व स्कूली बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी धर्मों के छोटे-छोटे बच्चों ने इस महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में मुस्लिम महिला भी अपने बच्चों के साथ उत्साहित होकर शामिल हुई. मौके पर निदेशक मो शाहनवाज, प्रधानाचार्य परमेश्वर कुमार विश्वकर्मा, उप प्रधानाचार्य सना हुसैन, शिक्षिका स्नेहा ठाकुर, लेखापाल सोमनाथ चटर्जी, अमरीन निशा, सादिया रहमत, रजिया बानो, गुलशन आरा, अलिशा प्रवीण, शहनाज प्रवीण, काजल कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

