21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :आदर्श कॉलेज में गणितज्ञों का अंतर्राष्ट्रीय समागम 19 व 20 मई को

Giridih News :आगामी 19 व 20 मई को राजधनवार में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के गणितज्ञों व सांख्यिकीविदों का समागम होगा. इन दो तिथियों को आदर्श कॉलेज राजधनवार में ‘मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज’ विषय पर होनेवाले सेमिनार में 10 से अधिक ख्याति के गणितज्ञ व्याख्यान देंगे.

सेमिनार. देश-विदेश के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी प्रस्तुत करेंगे अपना शोध पत्र

ब्राजील, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश समेत आइआइटी, बिट्स आदि संस्थानों की होगी भागीदारी

आगामी 19 व 20 मई को राजधनवार में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के गणितज्ञों व सांख्यिकीविदों का समागम होगा. इन दो तिथियों को आदर्श कॉलेज राजधनवार में ‘मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज’ विषय पर होनेवाले सेमिनार में 10 से अधिक ख्याति के गणितज्ञ व्याख्यान देंगे. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ विमल कुमार मिश्र ने दी.

विश्व के नामचीन विद्वान देंगे व्याख्यान

विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक साओ पाउलो यूनिवर्सिटी ब्राजील से प्रो जोस पिक्केरा व मर्जिजओ माटोस, ताइवान के ताइपेई विश्वविद्यालय से प्रो शुंग लेग पेग, मेलबोर्न विश्वविद्यालय ऑस्ट्रेलिया से प्रो संतोष कुमार, बांग्लादेश के खुल्ना विश्वविद्यालय से प्रो हैदर अली विश्वास, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सीके जग्गी, बिट्स पिलानी से प्रो चंद्रशेखर, बिट्स पिलानी हैदराबाद से प्रो पीके साहू, विद्यासागर विश्वविद्यालय से प्रो दिलीप कुमार मैती, एनआइटी दुर्गापुर से प्रो समरजीत कर, आइआइटी आइएसएम धनबाद से रंजीत कुमार उपाध्याय, मणिपाल यूनिवर्सिटी से प्रो दिनेश कुमार मैनी आदि व्याख्यान देंगे.

साइबर अटैक, साइबर डिफेंस, मशीन लर्निंग, एआइ पर शोध पत्र

सेमिनार में देश-विदेश के तीन सौ से अधिक प्रतिभागी अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे. सेमिनार में साइबर अटैक, साइबर डिफेंस, साइबर क्राइम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ब्लॉक चेन टेक्रोलॉजी का उपयोग, इंडस्ट्रियल मैथमेटिक्स, खगोल विज्ञान, पर्यावरण व प्रदूषण, जलवायु विज्ञान समेत अन्य विषयों से संबंधित शोध प्रस्तुत किये जायेंगे. विद्वानों के इस समागम को शोध की दशा-दिशा के लिए निर्णायक माना जा रहा है. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि सरकार के लिए नीति निर्धारक सुझाव भी सामने आयेंगे. यह आयोजन कॉलेज के लिए अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलानेवाला साबित होगा.

संस्थान की पहचान-प्रतिष्ठा के लिए निर्णायक

कॉलेज परिवार इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने की तैयारी कर रहा है. सेमिनार के चेयरमैन प्राचार्य स्वयं हैं. संगठन सचिव डॉ कृष्णा कुमार तथा डॉ अंगद हैं. डॉ रोशन कुमार, डॉ दुलारी कुमारी, मिथिलेश महथा, अनिल कुमार आदि सभी शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गयी है. सेमिनार का प्रायोजक झारखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार है. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के किसी ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन से कॉलेज परिवार उत्साहित है.

शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हुए विद्यार्थी

कॉलेज धनवार में स्नातकोत्तर (भूगोल) के फोर्थ सेमेस्टर में 50 विद्यार्थी शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय रवाना हुए. प्राचार्य प्रो डॉ विमल कुमार मिश्र ने हरी झंडी दिखा उनकी बस को रवाना किया. इस टूर का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार व रामाश्रय प्रसाद सिंह कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel