20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :हमेशा से ज्ञान का स्थल रहा है भारत, यहां के विद्यार्थियों के जीन में है गणित

Giridih News :आदर्श कॉलेज राजधनवार में शनिवार को मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के समीप रॉयल महफिल के सभागार में विनोबा भावे के कुलपति प्रो डॉ चंद्रभूषण शर्मा व देश-विदेश से आये अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

आदर्श कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुरू, बोले कुलपति

दो दिनों तक मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज पर होगी चर्चा

आदर्श कॉलेज राजधनवार में शनिवार को मैथमेटिकल एंड स्टेटिस्टिकल मॉडलिंग इन इनोवेटिव एरियाज विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आगाज हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के समीप रॉयल महफिल के सभागार में विनोबा भावे के कुलपति प्रो डॉ चन्द्रभुषण शर्मा व देश-विदेश से आये अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. प्राचार्य ने उन्हें पुष्पगुच्छ, मोमेंटो तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. कुलपति ने कहा कि भारत ज्ञान और परंपरा का स्थल रहा है. यहां के विद्यार्थियों के जीन में गणित है. सब्जी बेचनेवाला बच्चा भी अपनी उंगली पर गिनकर गणित को बता देता है. हड़प्पा और मोहनजोदड़ो में गणित गणना के कारण विश्व का सबसे बेहतर टाउन प्लानिंग था. गणित हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है.

महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होना महाविद्यालय के लिए सुनहरा पल : प्राचार्य

अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार के संयोजक प्राचार्य प्रो डॉ बिमल कुमार मिश्र ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होना महाविद्यालय के लिए सुनहरा पल है. मैथमेटिकल मॉडलिंग का प्रयोग मशीन लर्निंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग, ब्लॉक्चेन टेक्नोलॉजी में होता है. यहां दो दिनों तक गणित के विभिन्न आयामों व उनके दैनिक जीवन में प्रयोग पर चर्चा होगी. विभावि के पीजी हेड डॉ गोविंद झा ने भी लोगों को संबोधित किया.

अतिथियों को किया गया सम्मानित

महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित पहले दिन के सेमिनार सत्र के दौरान बिट्स पिलानी के प्रो. पीके साहू, आईएसएम धनबाद के प्रो रंजीत उपाध्याय, बर्दवान यूनिवर्सिटी के प्रो. राजीव बंधोपाध्याय व साउथ अफ्रीका प्रीटोरिया यूनिवर्सिटी के प्रो. ओलूफेमी एडेटुंजी को रिसर्च एक्सेलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. लाइफ टाइम रिसर्च अवॉर्ड से मुज्जफरपुर युनिवर्सिटी के प्रो भोला ईश्वर व आईकेएस रिसर्च अवार्ड से डॉ राकेश भाटिया को सम्मानित किया गया. पहले दिन के सेमिनार में प्रो ओलूफेमी, प्रो पीके साहू ,रंजीत उपाध्याय, सप्तऋषि चटर्जी, अविक डे व आरटी गोस्वामी ने व्याख्यान दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मालिनी डीन ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंगद कुमार ने किया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

मौके पर डॉ ललिता राणा, डॉ आदर्श आनंद, डॉ नीलम, डॉ अनुज कुमार, डॉ मधुश्री, डॉ कमलनयन सिंह, डॉ संतोष लाल, प्रो यमुना प्रसाद सिंह, डॉ कन्हैया प्रसाद राय, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ अनिल बरनवाल, डॉ मधुलिका, डॉ संध्या, डॉ रोशन, विवेक कुमार राय, डॉ दुलारी, युगल किशोर राय, उदय सिंह, रत्नेश्वरी नारायण देव, हेमंत कुमार सिंह, सरिता झा, रिवर बैंक के मृणमॉय, अनिल कुमार, मिथलेश महथा, मनोज कुमार, वीरेंद्र प्रताप, डॉ जनार्दन प्रसाद, डॉ मधुसूदन, सनोज कुमार, मनोहर ठाकुर, नीरज, प्रदीप, पद्मावती देवी, विंदेश्वरी सिंह, प्रकाश, प्रमोद चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel