23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से देवघर तक बनेगा हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर, गिरिडीह से रांची की दूरी होगी 138 किलोमीटर

रांची से देवघर तक हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर बनेगा. इसकी सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. इससे गिरिडीह से रांची की दूरी 138 किलोमीटर हो जाएगी. गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस पर करीब 1020 करोड़ खर्च होने का अनुमान है.

गिरिडीह: झारखंड के कई धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले रांची से देवघर हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर को सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. रांची से ओरमांझी, गोला, रजरप्पा, लुगुबुरू पहाड़ी, डुमरी, मधुबन मोड़, बुढ़ई होते हुए देवघर तक 201 किमी का यह कॉरिडोर बनेगा. इस कॉरिडोर में रजरप्पा, लुगुबुरू, पारसनाथ व देवघर जैसे धार्मिक स्थल जुड़ सकेंगे. इससे गिरिडीह से रांची की दूरी 138 किमी हो जाएगी. 201 किलोमीटर में करीब 31 किमी की सड़क बनी हुई है. शेष 170 किमी की सड़क पर चंपाई सोरेन की सरकार ने निर्माण के लिए हरी झंडी दिखा दी है. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि इस हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर के निर्माण पर लगभग 1020 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

अब डीपीआर बनाने का काम होगा शुरू
गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर के अलावा गिरिडीह बाईपास और झरियागादी के पास आरओबी पुल बनाने के लिए काफी दिनों से वे और गिरिडीह के सांसद प्रयासरत थे. इसके लिए दोनों केंद्रीय मंत्री से भी मिलकर अपनी मांग रखी थी लेकिन केंद्र सरकार से निराशा हाथ लगी. उन्होंने बताया कि इन तीनों ही योजनाओं पर सहमति मिल गयी है. अब डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा. डीपीआर बनने के बाद निर्माण का प्रस्ताव प्राधिकृत समिति के पास रखी जायेगी और फिर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद तीनों ही योजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

180 करोड़ से भी ज्यादा की लागत से बनेगा गिरिडीह बाईपास
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह बाईपास 180 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत से बनाया जायेगा. इसके तहत गिरिडीह-डुमरी पथ पर जोरापहाड़ी से बनियाडीह, चुंजका, गादीश्रीरामपुर, चतरो से होते हुए खंडोली होते हुए महुआर तक बाईपास सड़क की स्वीकृति मिल गयी है. यह सड़क तीस किमी लंबी होगी. सड़क का सर्वे पूरा हो चुका है. इस सड़क पर दो आरओबी, 2 व्हीकल अंडर पास, चार पुल बनाये जाने हैं. एक से डेढ़ माह में इसका काम शुरू होने की संभावना है. वहीं जोरापहाड़ी के पास से जमुआ रोड से क्रॉस ओवर करते हुए बेंगाबाद के महुआर तक 24 किमी बाईपास निर्माण कराना प्रस्तावित है. कहा कि बाईपास का निर्माण होने से आवागमन में सुविधा होगी. लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. इसके तहत भूमि अधिग्रहण होगा. श्री सोनू ने कहा कि इसके अलावा 60 करोड़ रुपये की लागत से गिरिडीह स्टेशन के पास झरियागादी में आरओबी बनेगा. उन्होंने बताया कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन के समीप झरियागादी के पास आरओबी बनना है. इसकी स्वीकृति भी राज्य सरकार से मिल गयी है. सर्वे पूरा हो चुका है. 708 मीटर बनने वाले इस आरओबी में राज्य सरकार पैसा लगा रही है. बताया कि आरओबी की मांग तीन दशक से हो रही है. रेलवे क्रांसिंग से होकर गुजरने के दौरान बच्चों के अलावा बड़ों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में आरओबी निर्माण होने से आवागमन में सहूलियत होगी. साथ ही जाम की समस्या से भी जनता को निजात मिलेगा. उन्होंने बताया कि सर्वे का काम पूरा होने के बाद अब डीपीआर पर काम किया जा रहा है. दो माह के अंदर यह योजना धरातल पर उतरेगी.

बहुप्रतीक्षित सपना हुआ पूरा
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मेरा बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है. उन्होंने कहा कि बाईपास सड़क निर्माण, झरियागादी में आरओबी निर्माण एवं हॉली टूरिस्ट कॉरिडोर की योजना के लिए वह काफी प्रयास कर रहे थे. चूंकि ये तीनों ही महत्ती योजनायें सीधे तौर पर जनता से जुड़ी है. इसका निर्माण होने से जनता को लाभ मिलेगा. कहा कि इन योजनाओं की स्वीकृति मिलने पर वह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री बसंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. जल्द ही जनता को इन तीनों योजनाओं का सौगात मिलेगा.

Also Read: गिरिडीह : रामकथा में बोले मुरारी बापू , जीवन में गुरु की महिमा अपरंपार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel