कोडरमा के आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में 15 से 17 अगस्त तक आयोजित 25वीं सीनियर ल 11वीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया. 31 खिलाड़ियों ने 28 पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. खिलाड़ियों ने कुल 14 स्वर्ण, 10 रजत और चार कांस्य पदक जीते. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
इन्होंने जीते पदक
सीनियर कैटेगरी में नयन प्राचार्या ने रेगुलर क्योरोगी और पूमसे में दो स्वर्ण पदक मिला. वहीं, कोमल कुमारी गोंड, उदय कुमार दास और प्रिंस राज ने रजत और नितिन, कृतिका बर्मन और साक्षी कुमारी कांस्य पदक जीतने में सफल रहे. सीनियर फ्रेशर कैटेगरी में अंजुम आरा ने स्वर्ण पदक जीता. कैडेट आयु वर्ग में तनिषा आर्या ने स्वर्ण, विकास ने रजत और राहुल राय ने कांस्य पदक जीता. फ्रेशर ग्रुप में बेबी रावी, आयशा बिनत अफजल, आरुष मंडल, विक्की मंडल, खुशी कुमारी, आर्यन राज, आयुष दास, आनंद कुमार, सुशांत मोदी और रौनक कुमार राय ने स्वर्ण पदक, विकास, आदित्य राज, अजय, गौतम, नितेश और दीपांशु ने रजत पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में रेगुलर क्योरोगी और पूमसे में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी अब झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीयस्तर की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में करेंगे. जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमीर शर्मा, संरक्षक निर्भय शाहबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार व रोहित राय को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

