7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिली

Giridih News: गिरिडीह के लोगों में हर्ष का माहौल

Giridih News: गिरिडीह समेत झारखंड के चार जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिलने के बाद लोगों में हर्ष है. गिरिडीह में शिक्षा का उच्च संस्थान नहीं रहने के कारण लोग उपेक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन हाल के दिनों में गिरिडीह में विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और अब मेडिकल कॉलेज खोले जाने की सहमति मिलने से लोगों में खुशी देखी जा रही है. बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को झारखंड के चार जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद अब गिरिडीह में सौ सीट वाले एमबीबीएस कॉलेज खुलने का सपना लगभग पूरा होता दिख रहा है. गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुज कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. मेडिकल कॉलेज खुलने से ना सिर्फ शैक्षणिक लाभ मिलेंगे बल्कि रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सकेगा और स्वास्थ्य के दिशा में भी क्रांति होगी. प्रोफेसर रैंक के डॉक्टर गिरिडीह के लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे.

रामकृष्ण महिला कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मधुश्री सैन सान्याल कहती हैं कि अब बदलाव दिख रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी गिरिडीह आगे बढ़ रहा है. अगर मेडिकल कॉलेज खुल जाता है तो इससे जुड़ी हुई कई उपलब्धियां हासिल हो सकेगी. अब तक गिरिडीह की पहचान एक टापू के रूप में थी. मेडिकल कॉलेज खुलने से पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा भी हासिल हो सकेगा. छोटे-छोटे बीमारी में भी मरीजों को रेफर कर दिया जाता है, अब इस खराब स्थिति से लोगों को मुक्ति मिलेगी. हर तरह का डिपार्टमेंट अब यहीं उपलब्ध होगा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा. भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मुकेश जालान ने गिरिडीह में नया मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज गिरिडीह के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिससे भविष्य में जिले के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस निर्णय से डॉक्टरों की कमी पूरी होगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री श्री मोदी के सर्वजन स्वास्थ्य, सबका विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है. रोटरी क्लब के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी का कहना है कि गिरिडीह शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में काफी पीछे था. आधारभूत संरचनाओं का अभाव गिरिडीह के लोग झेल रहे थे. लेकिन अब विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज खोलने का सरकार का प्रस्ताव निश्चित रूप से स्वागतयोग्य है. लायंस क्लब के प्रशासक धर्मप्रकाश ने कहा कि अब गिरिडीह विकास की राह पर है. इसके लिए झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार धन्यवाद के पात्र हैं. कहा कि एक लंबे अर्से से गिरिडीह में तकनीकी संस्थान खोलने की मांग हो रही थी. अब शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में गिरिडीह आगे बढ़ेगा. गिरिडीह डिस्ट्रिट चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खुलने से रोजगार की संभावना भी बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय छात्र छात्राओं को एमबीबीएस की डिग्री के लिए दूसरे राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा.

अन्नपूर्णा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रति जताया आभार

भारत सरकार की मंत्री व कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड राज्य में चार-चार मेडिकल कॉलेजों के खोलने के प्रस्ताव पर मंजूरी देने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के प्रति आभार जताया है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में लंबे समय से चिकित्सकों की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं की सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह निर्णय ना केवल झारखंड के लिए बल्कि विशेष रूप से कोडरमा संसदीय क्षेत्र में स्थित गिरिडीह जिले के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. बताया कि नई दिल्ली में हुई बैठक में वित्त मंत्रालय ने पीपीपी मोड में मेडिकल कॉलेज के संचालन पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इससे स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और युवाओं को मेडिकल कॉलेज जैसी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ रोजगार का अवसर भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वजन स्वास्थ्य, सबका विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

गिरिडीह समेत चार जिलों में मेडिकल कॉलेज शीघ्र खुलेगा : सुदिव्य कुमार

झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पीपीपी मोड पर शीघ्र ही राज्य के चार जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलेगा. उन्होंने कहा कि इन चार जिलों में गिरिडीह जिला भी शामिल है. गिरिडीह में सौ सीटों वाला कॉलेज खोलने की मंजूरी केंद्र सरकार ने भी दे दी है. अब लोग एमबीबीएस की डिग्री गिरिडीह से भी हासिल कर सकेंगे. मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव लेकर वे पिछले दिनों भारत सरकार के मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले थे. कहा कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद अब राज्य सरकार तेजी से काम करेगी. इस स्वीकृति के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ अन्नपूर्णा देवी को भी धन्यवाद दिया है. सुदिव्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 40-40 प्रतिशत केंद्र सरकार व राज्य सरकार का पूंजीगत व्यय होगा. इसके अलावा राज्य सरकार 32 एकड़ जमीन भी मुहैया करायेगी. साथ ही कॉलेज के संचालन पर केंद्र व राज्य सरकार 25-25 प्रतिशत राशि खर्च वहन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel