गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने मंगलवार को पीरटांड़ के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वे कहीं वाहन से तो कहीं पैदल ही गांवों में घूमे. वे खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो, नौकोनिया और पांडेडीह गए. एसपी सबसे पहले नौकोनिया गए. यहां थोड़ा देर रुके और लोगों से मुलाकात की. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. साथ ही उनकी अन्य समस्याओं को भी जाना. इसी तरह वे चतरो और पांडेडीह भी गए. बताया गया कि एसपी ने एसडीपीओ सुमीत प्रसाद, थाना प्रभारी निरंजन कच्छप आदि के साथ क्षेत्र का दौरा किया. दरअसल पीरटांड़ में पहले अधिकारियों को जाने के लिए क्षेत्र में हजारों पुलिस बल लगाना पड़ता था, पर अब सभी जगहों पर सड़कों का जाल बिछ गया है. ऐसे में वाहनों से ही अधिकारी गांवों तक पहुंच जा रहे हैं. पहले अधिकारियों के जाने से ही गांववाले दूर भाग जाया करते थे पर अब स्थानीय लोग प्रशासन से मिलकर बाते भी करते हैं. हाल के कुछ सालों में प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच दूरी कम हुई है. इधर खुखरा में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टूर्नामेंट का भी आयोजन हुआ है. इस आयोजन की भी एसपी ने सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

