गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेठलापिट गांव में पारिवारिक विवाद में एक गर्भवती महिला से मारपीट के कारण गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गयी. महिला की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. महिला के पति निस्तानगर वासेपुर, धनबाद निवासी मणिलाल कुमार दास ने गिरिडीह मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी मंजू कुमारी के साथ छठ करने उसके मायके हेठलापिट आये थे. मंजू के पिता अशोक दास के घर पर रुके थे. इसी दौरान 28 अक्तूबर को पारिवारिक कहासुनी के दौरान ससुराल पक्ष के गोतिया ने उनकी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की. इससे गर्भस्थ शिशु की मौत हो गयी. मंजू की स्थिति बिगड़ने पर उसे चैताडीह स्थित सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने 29 अक्तूबर को धनबाद रेफर कर दिया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. मेडिकल रिपोर्ट, पीड़ित के बयान और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

