11 नवंबर को दलिया खदान के कर्मियों व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी, जिसमें एक मजदूर की मौत होने पर प्रशासन लगातार दलिया गांव में छापेमारी की जा रही थी. खदान संचालक ने 15 ग्रामीणों को आरोपित किया है, वहीं, ग्रामीणों ने पत्थर खदान संचालक के विरुद्ध जमुआ थाना में मामला दर्ज कराया जा चुका है. इस कांड में पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. संगीता देवी ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. वह एसपी से मिलकर अपनी बातें रखेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

