देवरी थानांतर्गत नायकडीह (सिरनाटांड़) गांव में मंगलवार को आगलगी की घटना में सैकड़ों बंडल धान जलकर नष्ट हो गया. घटना से पीड़ित किसान के परिवार में मायूसी है. बताया गया कि नायकडीह गांव के मुशर्रफ अंसारी ने अपने खेत में धान की फसल को काटकर खलिहान ले जाने के लिए बंडल को एकत्र कर खेत के किनारे रखा था. इसी दौरान मंगलवार को अप. बारह बजे धान के बंडल में अचानक आग लग गयी. जानकारी होने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से तालाब का पानी डालकर आग बुझायी गयी. आग बुझने तक वहां रखे हजारों रु का धान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

