घटना गुरुवार रात की है. तेज गति के कारण असंतुलित होकर बाइक सड़क किनारे पेड़ टकरा गयी. इससे चालक के सिर पर गंभीर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गयी. शव के पास से बरामद आधार कार्ड के हिसाब से दुबियाबेड़ा निवासी अनिल मुर्मू पिता कटी मुर्मू के रूप में हुई. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है. घटना की जानकारी के बाद मधुबन पुलिस शव को जब्त कर शव की पहचान व अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. पहचान के लिए संबंधित थाना को भी सूचना दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

