20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: कार्डधारियों को जून में एक साथ मिलेगा तीन माह का राशन

Giridih News: गावां बीडीओ ने पीडीएस डीलरों के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश

Giridih News: गिरिडीह के गावां प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ महेंद्र रविदास की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की बैठक हुई. संचालन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप राम ने किया. बैठक में सर्वप्रथम अप्रैल और मई माह में हुए राशन वितरण की समीक्षा की गयी. छूटे हुए कार्डधारियों के बीच शीघ्र अनाज वितरण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जून माह में एक साथ अगले तीन माह के राशन वितरण किया जाना है. इसको लेकर सभी पीडीएस डीलरों को अपनी दुकान के अगल-बगल गोदाम चिह्नित कर अनाज का उठाव कर रखने का निर्देश दिया गया है.

अनाज वितरण में बरतें

पारदर्शित

पारदर्शिता के साथ एक साथ तीन माह का राशन वितरण कैसे करना है, इसको लेकर कई निर्देश दिये गये. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि राशन वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक से पूर्व माल्डा के पीडीएस डीलर बालमुकुंद प्रसाद के निधन पर शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.

बीडीओ ने किया एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण

बैठक के बाद बीडीओ व एमओ ने एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. इसमें एक साथ तीन माह का अनाज आने पर बगल के सरकारी भवन में रखवाने के लिए जगह चिह्नित की गयी. बीडीओ ने बताया कि अनाज रखने के लिए बगल के खाली पड़े सरकारी भवन का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए एजीएम को निर्देश दिया गया है. मौके पर धीरज सिंह, अजय साव, शिव शक्ति, राजकुमार सिंह, विनोद पांडेय, मनीष कुमार, आनंद साहा, बृजनंदन साव, बिंदेश्वर सिंह, रविन्द्र कुमार सिन्हा, नवलेश यादव, अरविंद कुमार, नागेंद्र बरनवाल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel