देवरी : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान रविवार की सुबह चार शक्तिशाली आइइडी (टीन बम) बरामद किये. भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की अति उग्रवाद प्रभावित गुनियाथर पंचायत के भतुआकुरहा गांव व चकाई थाना क्षेत्र के गरुड़बाद में संचालित आरा मिल से यह बरामदगी हुई. भेलवाघाटी व चकाई (जमुई, बिहार) पुलिस तथा सीआरपीएफ जवान शनिवार की देर रात से झारखंड-बिहार के सीमाई इलाके में सर्च अभियान चला रहे थे. इस दौरान भेलवाघाटी सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अजय कुमार को सूचना मिली कि चकाई के गरुड़बाद व भेलवाघाटी के भतुआकुरहा में विस्फोटक छुपाकर रखा गया है. इसके बाद श्री कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह व जमुई की पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवानों ने खोजी कुत्ता के साथ दोनों गांव में छापेमारी की.
लगभग तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान गरुड़बाद गांव के पश्चिमी छोर पर संचालित एक आरा मिल में भूसी में गाड़कर रखे दो व भतुआकुरहा में नदी के किनारे खेत में गाड़कर रखे दो (कुल चार) शक्तिशाली आइइडी (15-15 किलो) बरामद किये.कहां से क्या मिलाटिन बम के रूप तैयार चार आइइडी में कुल 97 जिलेटिन, आठ डेटोनेटर, 12 वोल्ट की दो बैट्री, छड़ का टुकड़ा आदि बरामद किया गया. भतुआकुरहा में खेत में गाड़कर रखे गये दो आइइडी में 42 जिलेटिन, चार डेटोनेटर, एक बैट्री लोहे का टुकड़े मिला. वहीं गरुड़बाद स्थित आरा मिल से दो आइइडी में 55 जिलेटिन, चार डेटोनेटर एक बैट्री व लोहे का टुकड़ा बरामद हुआ. गरुड़बाद में जिस आरा मिल में आइइडी बरामद किया गया है, वह आरा मील गरुड़बाद के ताहिर अंसारी का बताया गया है. सहायक कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि बरामद आइइडी को बम निरोधक दस्ता की टीम ने नष्ट कर दिया.
अभियान में ये शामिल : अभियान में चकाई 215 ए सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा, भेलवाघाटी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद राय, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी एमजे खान, चकाई थाना के एसआइ बीडीओ किस्कू तथा भेलवाघाटी सीआरपीएफ बी 7 बटालियन व चकाई (जमुई बिहार) के 215 ए बटालियन के जवान शामिल थे. जवानों को निशाना बनाने की थी योजनाभेलवाघाटी के सहायक कमांडेट अजय कुमार ने बताया कि पुलिस के जवानों को निशाना बनाने के लिए भाकपा माओवादियों ने 15-15 किलो के चार आइइडी बनाये थे. तैयार आइइडी को गाड़कर रखा गया था. चारों आइइडी को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि दो से तीन दिन पूर्व में इन्हें तैयार किया गया है.