सरिया थाना क्षेत्र के अछुईयाटांड़ गांव में शनिवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने जितेंद्र मंडल के घर से 1.74 लाख नकद व जेवरात लूट ली थी. घटना से पुलिस में हड़कंप है. इधर, घटना की सूचना पाकर सोमवार को बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भुक्तभोगी के घर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस से बात भी की. कहा कि कुछ माह पूर्व केशवारी के विश्वनाथ यादव के साथ भी लूट की घटना हुई थी. उक्त घटना के बाद इसी क्षेत्र में यह घटना हुई है. पहले की घटना का अभी तक उद्वेदन नहीं हुआ और दूसरी घटना हो गयी. यह पुलिस के क्रियाकलाप पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. उन्होंने सरिया एसडीपीओ व थाना प्रभारी से अविलंब घटना के उद्भेदन व अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर भाकपा माले की राज्य कमेटी सदस्य भोला मंडल, केदार मंडल, मुखिया भुवनेश्वर मंडल, मितलाल मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है