दो दिनों तक रंगों में रंगे रहे गिरिडीह के लोग
गिरिडीह शहर व आसपास के लोगों ने दो दिनों तक हाेली का आनंद उठाया. दो दिना होली का पर्व रहने के कारण लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी रही. पहले तो यह बात सामने आयी कि 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि देर से होने के कारण होली का पर्व लोग 15 मार्च को मनायेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 13 मार्च की देर रात होलिका दहन होने के बाद 14 मार्च की सुबह होते ही युवाओं की टोली होली मनाने को लेकर सड़क पर उतर गयी. लोग होली के रंगों में रंगने लगे. इससे चारों ओर होली का माहौल बन गया. जगह-जगह होली को लेकर गीत बजने लगे. युवाओं की टाेली गीतों पर नृत्य करते हुए होली का मजा लेने लगी. इधर, पहले दिन बक्शीडीह राेड, कचहरी चौक के आसपास, शिव मुहल्ला, पचंबा, मोहनपुर समेत कई मुहल्ले में होली को लेकर काफी भीड़ उमड़ी. लोग सब कुछ भूलाकर होली के रंगों में रंगते गये. मुहल्ले और चौक-चौराहों पर डीजे की धुन पर लोग थिरकते रहे. इधर, दूसरे दिन 15 मार्च शनिवार को भी लोगों ने कई जगहों पर होली खेली. इसमें मकतपुर चौक का कुछ हिस्सा, बीबीसी रोड, बभनटोली, तिरंगा चौक, बरवाडीह सहित कई मुहल्लों के लोगों ने होली का आनंद उठाया. इससे माहौल होलीमय हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

