तिसरी निवासी अभय बरनवाल के घर में शनिवार को खाना बनाने के दौरान सिलिंडर से गैस लीक होने के कारण घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर में फैल गयी. परिवार के लोग किसी तरह से घर से बाहर सुरक्षित निकले. आग लगने के कारण घर में रखा अनाज व कपड़ा सहित कई सामान जलकर राख हो गये. जानकारी मिलने पर पुलिस और आसपास के लोग अभय के घर पहुंचे. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. किसी ने जलते सिलिंडर को किसी तरह बुझाया और खेत में फेंक दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

