मृतक के पुत्र सुरेश तुरी के आवेदन के आधार पर मुफ़स्सिल थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बताया गया कि 13 नवंबर की शाम करीब छह बजे भुनेश्वर तुरी मजदूरी कर कुरुमडीहा से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान किसी चारपहिया वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया. हादसे के बाद वृद्ध सड़क पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के प्रयास के बावजूद 15 नवंबर की सुबह करीब एक बजे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र सुरेश तुरी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनके पिता ही पूरे परिवार के भरण-पोषण का आधार थे. परिवार भूमि-विहीन है और मजदूरी कर ही किसी तरह जीविका चलती थी.पुलिस ने आवेदन के आधार पर मुफ़स्सिल थाना कांड संख्या दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

