हीरोडीह थाना क्षेत्र की रेंबा पंचायत के पतारडीह गांव में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी. इसमें एक पक्ष की सविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए जमुआ रेफरल अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया है. महिला के पति रामचंद्र मंडल ने हीरोडीह थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि वह पतारडीह गांव में घर और जमीन खरीदकर परिवार के साथ रहते और व्यवसाय भी करते हैं. कहा कि घर के बगल में कुछ खाली जमीन है, जिसे रेंबा पंचायत के मुखिया धीरेंद्र मंडल, उनकी पत्नी पुष्पा देवी, पुत्र प्रिंस कुमार, करमणि मंडल और नीतिश मंडल हड़पना चाहते हैं. इसी बीच शुक्रवार सुबह मुखिया अपने परिजनों के साथ हरवे हथियार के साथ उक्त जमीन पर पहुंचे और काम शुरू करवा दिया. जब उसकी पत्नी सविता देवी ने इसका विरोध किया तो सभी ने उन्हें घेर लिया. धीरेंद्र मंडल ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार किया. यह देख जब वह पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया धीरेंद्र मंडल ने कहा कि वह अपनी अर्ध निर्मित मकान में तीन-चार दिन से काम करवा रहे थे. इसी दौरान रामचंद्र मंडल और उनकी पत्नी सविता देवी काम रोकने पहुंचे. विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. इसमें सविता देवी घायल हो गयी. हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

