बेंगाबाद प्रखंड की तेलोनारी पंचायत के परसन गांव निवासी कमल महतो (55) की शुक्रवार की दोपहर करंट लगने से स्थिति गंभीर हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि किसान कमल महतो और उसकी पत्नी कमली देवी गांव में ही ईंट बनाने का काम कर रहे थे. ईंट बनाने के बाद दोनों खेत में बने कुएं में स्नान करने के लिए गये. उक्त कुआं से जेठुआ फसल में पटवन के लिए तार को खिंचा गया था. किसान और उसकी पत्नी मोटर चलाने के लिए तार को जोड़ रहे थे. इसी क्रम में कमल को करंट लग गयी. उसने तार छुड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह तार से उलझ गया. पति की स्थिति को देखते हुए उसकी पत्नी ने हल्ला किया. आसपास के किसान वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद तार से उसे अलग कराया. लेकिन, तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद शुक्रवार की शाम में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद होली की खुशी मातम में बदल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

