राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने शुक्रवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर वंदे भारत एक्सप्रेस (22303/22304) का परिचालन हावड़ा से मधुपुर, गिरिडीह होते हुए गया तक कराने की मांग की है. कहा कि हाल में हावड़ा से गया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत की गयी है. इस रूट में पूर्व से तीन राजधानी ट्रेन चल रही है. उन्होंने गिरिडीह जिले के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन हावड़ा से आसनसोल, मधुपुर, महेशमुंडा, गिरिडीह, राजधनवार, कोडरमा होते हुए गया तक कराने की मांग की है. साथ ही पुन: इसी मार्ग से वापस लाने का प्रस्ताव दिया है.
हावड़ा-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत का ठहराव मधुपुर में कराने की मांग
डॉ अहमद ने रेल मंत्री को हावड़ा-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22347/22348) का ठहराव मधुपुर स्टेशन पर कराने की मांग की है. कहा कि मधुपुर से गिरिडीह की दूरी 50 किमी है. गिरिडीह इक्नोमिकल एक्टिविटीज का हब है. उक्त ट्रेन के मधुपुर स्टेशन पर ठहराव होने से सभी को काफी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है