डुमरी-गिरिडीह सड़क पर मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप घटी घटनाडुमरी-गिरिडीह सड़क पर मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ के समीप सोमवार की सुबह एक डीजे लदा पिकअप वैन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में वैन में सवार छह युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पचगढ़ी के रहने वाले हैं. इसमें एक ललन मंडल की मौत इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच में हो गयी. घायलों में लखन कुमार, प्रीतम भुइयां, सूरज भुइयां, छोटू भुइयां व सूरज कुमार शामिल है. बताया जाता है कि पचगढ़ी से डीजे लेकर शादी समारोह में सभी युवक देवघर गये थे. वापसी के क्रम में वैन असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. इसमें सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.
बाइक से गिरकर युवक घायल
देवरी. झारखंड-बिहार की सीमा पर चकाई थाना क्षेत्र के घुठिया सरौन के पास बाइक से गिरकर गोलू मोहली (20) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया. देवरी प्रखंड के किसगो निवासी गंदौरी मोहली का पुत्र गोलू रविवार को सूर्याही पर्व में भाग लेने तिवारीडीह गया था. वहां से सोमवार को वापस घर लौटने के क्रम में घुठिया के पास बाइक से गिरकर वह घायल हो गया.
दो कारों में टक्कर, एक जख्मी
जमुआ-चितरडीह सड़क पर बाटी पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर रात दो कारों में टक्कर बो गयी. इसमें कार संख्या जेएच 11के 4930 में गिरिडीह के संतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. कार के चालक कारोडीह के पप्पू यादव ने बताया कि एक शादी कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रहे थे. उसके आगे एक कार चल रही थी. उसके अचानक ब्रेक लगाने से उसकी कार टकरा गया. इसके बाद उक्त कार से दो लोग उतरे और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें मेरा एक दोस्त संतोष कुमार जख्मी हो गया. काफी देर तक दोनों वाहनों में सवार लोग आपस में धक्का-मुक्की करते रहे. मामला गंभीर हाेते देख किसी ने जमुआ पुलिस को घटना का सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

