डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने सोमवार की शाम कस्तूरबा विद्यालय के सामने स्थित मैदान में बन रहे मेडिसिनल पार्क का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएफओ ने पार्क में कॉमर्शियल बिल्डिंग, प्रशिक्षण हॉल, शौचालय, पेयजल व सिंचाई व्यवस्था, पेबर ब्लॉक लगाने समेत अन्य कार्यों को गति देने ने निर्देश दिया. डीएफओ ने पार्क में बन रही क्यारियों व तालाब निर्माण का भी जायजा लिया. मौके पर रेंजर सुरेश रजक, वनरक्षी विष्णु किस्कू, मो दाऊद, जितेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बता दें कि, पिछले दो माह पूर्व गांडेय में मेडिसिनियल पार्क का शिलान्यास किया गया था. इसके बाद यहां बोरिंग, तालाब व चहारदीवारी निर्माण, प्लांटेशन आदि का कार्य शुरू किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

