महापर्व चैती छठ को लेकर गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के नदी व तालाबों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अर्घ्य देने को लेकर शहर के अरगाघाट, पावर हाउस मेट्रोस गली, बरगंडा नया पुल, पुराना पुल, न्यू बरगंडा, प्रोफेसर कालोनी, दुर्गा माता विद्यालय गली, शास्त्रीनगर, बरमसिया समेत अन्य जगहों पर घाट का निर्माण किया गया था. इन घाटों में अर्घ्य आदि देने को लेकर श्रद्धालु गुरुवार की दोपहर से ही पहुंचने लगे. सबसे अधिक भीड़ अरगाघाट नदी घाट पर देखी गयी. श्रद्धालु देर शाम तक वहां से लौटते दिखे. खासकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. महिलाओं के अलावा पुरुष डाला लेकर घाटों पर पहुंचे. नगर निगम व छठ पूजा कमेटियों वे घाटों की सफाई करवायी थी.
अरगाघाट में किया गया फलों का वितरण
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर झामुमो नेताओं व निवर्तमान वार्ड पार्षद ने अरगाघाट पर अर्घ्य देने पहुंचे छठ व्रतियों के बीच नारियल, केला, सेव समेत अन्य फलों का वितरण किया. झामुमो के संयोजक प्रमुख संजय सिंह, झामुमो नेता अजयकांत झा, निवर्तमान वार्ड पार्षद नीलम झा ने फल वितरण किया. अजयकांत झा ने बताया कि शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के क्रम में दूध का वितरण किया जायेगा. मौके पर अभय सिंह, टुन्ना सिंह, विष्णु यादव, विभा झा, मंशा देवी, सुमन देवी, गोविंद यादव समेत अन्य उपस्थित थे.घाटों पर मुस्तैद रहे अधिकारी
अरगाघाट समेत अन्य छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. गुरुवार की दोपहर से शाम तक उसरी नदी और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. एसडीओ श्रीकांत विस्पुते और डीएसपी नीरज कुमार सिंह स्वयं निगरानी कर रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

