बनियाडीह गिरिडीह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भक्ति जागरण हुआ. उद्घाटन सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ जीएस मीणा व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने किया. अतिथियों ने कहा कि भगवान के भजन-कीर्तन से मन की शांति मिलती है और इलाके में सकारात्मक ऊर्जा आती है. बंगाल से आये कलाकारों ने श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव, रासलीला सहित अन्य प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. बारिश के बावजूद श्रद्धालु जमे रहे. मौके पर बाल गोपाल कमेटी के गणेश यादव, दिनेश यादव, दिलीप पासवान, संतोष यादव, अजय कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

