नगर विकास मंत्री ने किया 1.47 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
नगर विकास व आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को शहरी क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं का निर्माण 1.47 करोड़ रुपये की राशि से होगा. मंत्री ने वीर कुंवर सिंह चौक पर सभी योजनाओं को एक साथ शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास योजनाओं को गति प्रदान की जा रही है. आज शिलान्यास होने वाली योजनाओं का लाभ शहरवासियों को मिलेगा. शहरी क्षेत्र में 2004-05 की जलापूर्ति योजना तत्कालीन आबादी को देखकर बनी थी. लेकिन, इसमें कोलडीहा, व्हीटी बाजार, बाभनटाेली व पचंबा के कइ इलाकों में पाइपलाइन नहीं पहुंच पायी थी. पानी की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. छूटे हुए इलाकों में समग्र जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही शहरवासियों को नयी जलापूर्ति योजना का सौगात मिलेगा. उन्होंने कहा कि कई इलाकों में पीसीसी को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि आवागमन में जनता को सहूलयित हो सके. कहा कि योजनाओं का शिलान्यास करने पर खुशी का एहसास हो रहा है. कहा कि अभी शुरूआत है. आने वाले दिनों में बेहतर नतीजा सामने होगा. विकास का काम हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. दुर्गापूजा के समय एकेडेमी में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसको लेकर योजना क्रियान्वित होगी. मौके पर नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, सहायक आयुक्त अशोक हासंदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, चंदन कुमार, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, शिवम श्रीवास्तव, झामुमो नेता पंकज कुमार ताह, अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, टुन्ना सिंह, दिलीप रजक, पप्पू रजक, सैफ अली गुड्डू, नूर अहमद, मो. रूमी, रंजीत यादव, तरूण मुखर्जी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.14 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
नगर विकास मंत्री ने शनिवार को 14 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें एकेडेमी स्कूल कैंपस के अंदर मिट्टी भराई का कार्य, आइसीआर रोड से बाभनटोली तक पीसीसी निर्माण, वार्ड नंबर 26 में जलापूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाने का कार्य, वार्ड 24, वार्ड 29, वार्ड 34 में पीसीसी निर्माण, वार्ड दो हरिजन मोहल्ला में एचवाइडीटी का निर्माण, वार्ड एक में चैती दुर्गा स्थान तथा वार्ड 36 भोरंडीहा में एचवाइडीटी का अधिष्ठापन कार्य, वार्ड 22 में पीसीसी निर्माण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

