जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर शुक्रवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और उप निर्वाचन पदाधिकारी ने गांडेय प्रखंड सभागार में प्री-रिविजन एक्टिविटी को लेकर बैठक की. मौके पर नजरी नक्शा, बीएलओ/बीएलओ सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा, कंप्यूटर ऑपरेटर को बूथों की जियो फेंसिंग और नजरी नक्शा में मिली त्रुटियों का निराकरण करते हुए अविलंब प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो ने कहा कि निर्वाचन का कार्य बहुत ही संवेदनशील होता है. दिये गये दायित्वों का निर्देशानुसार पालन करते हुए समय पर सभी कार्य पूरा करना होंगा. इधर, गांडेय विधानसभा के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी गुलाम समदानी ने सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

