प्लस टू एसएस केबी उच्च विद्यालय डुमरी के शिक्षकों ने विद्यालय के वरीय शिक्षक देवशरण कुमार मेहता को प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर प्राधिकृत करने की मांग की है. इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गिरधारी प्रसाद महतो सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीइओ को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. आवेदन पत्र में गिरधारी प्रसाद महतो, देवशरण कुमार महतो, नीतू वर्मा, शैलेश कुमार, अपर्णा बास्के, अमरनाथ मिश्रा, रोशन कुमार पांडेय, शिव प्रसाद महतो, संजय आनंद सज्जन, अन्नपूर्णा कुमारी, पायल कुमारी, महेश कुमार मंडल आदि के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

