14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने की प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यालय में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक बैठक की. मौके पर चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर मंत्रणा की गयी.

गिरिडीह.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने कार्यालय में सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक बैठक की. मौके पर चुनाव संबंधी विभिन्न गतिविधियों को लेकर मंत्रणा की गयी. साथ ही निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये. डीसी ने सभी प्रकार की अवैध सामग्रियों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु तत्काल प्रभाव से छापेमारी एवं जब्ती से संबंधित गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से करने को कहा है.

ससमय डाटा की इंट्री :

डीसी ने उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल की जानकारी के संबंध में जरूरी निर्देश दी. सभी प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा प्रतिदिन हो रही जब्ती से संबंधित कार्यों तथा आंकड़ों का ससमय ऑनलाइन ईएसएमएस पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी. एफएसएस एवं एसएसटी द्वारा की जा रही छापेमारी व जब्ती से संबंधित आंकड़ों को ऑनलाइन अपलोड कराने के बाद प्रवर्तन एजेंसी द्वारा उसपर विभागीय निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. राज्य स्तर से प्रवर्तन एजेंसियों के कार्यों को लेकर उपलब्ध कराये गये पीपीटी के जरिये सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.जिला

इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया. उन्होंने इवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की. वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा मासिक निरीक्षण दौरान श्री लकड़ा ने विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों का लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कमरों के सीलिंग का भी अवलोकन किया. तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel