अपराधियों का है पुराना रिकॉर्ड, पूर्व में कई जगह कर चुके हैं लूटपाट, छापेमारी जारी
पूछताछ में उगले कई राज, जमुआ में लूटपाट की बना रहे थे योजना
एसपी को गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर की गयी छापेमारी
जमुआ क्षेत्र में लूटपाट की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे आरोपियों के घर छापेमारी कर शुक्रवार को पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. ये पूर्व में भी लूटपाट के बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं. खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि एसपी को कुछ गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने एक टीम गठित की, इसमें जमुआ के पुलिस निरीक्षक प्रदीप कुमार दास, पुअनि मणिकांत कुमार, पुअनि सह पचंबा के थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुअनि रोहित सिंह, पुअनि प्रभात कुमार, सअनि दानंदू राम हेंब्रम, बिनोद भैया, आरक्षी दयानंद यादव को शामिल किया गया. टीम ने आरोपियों का लोकेशन ट्रैक करते हुए थाना क्षेत्र के पथराटांड़ स्थित लल्लू साव उर्फ राजीव साव, पिता प्रदीप साव के घर में छापेमारी की. इस दौरान अपराधी सूरज साव, पिता मणिचंद साव शांतिनगर पचंबा हाई स्कूल रोड निवासी को वहां एक चौकी पर बैठा हुआ पाया. इस दौरान लल्लू उर्फ राजीव साव चकमा देते हुए वहां से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने सूरज साव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. उसने बताया कि अपने दोस्त लल्लू उर्फ राजीव साव के बिस्तर के नीचे उसने एक देशी पिस्टल छिपाकर रखा है. पिस्टल के माध्यम से वह पचंबा थाना क्षेत्र में विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे चुका है. वह आज अपने दोस्त के साथ जमुआ बाजार में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. सूरज साव की निशानदेही पर लल्लू उर्फ राजीव साव के बिस्तर के नीचे से एक चमचमाता देशी पिस्टल बरामद किया गया. उसे बरामद कर सूरज साव को जमुआ थाना में कांड संख्या के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.सूरज साव का रहा है आपराधिक इतिहास
सूरज साव विगत आठ अगस्त 2025 को पचंबा थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटना में कांड संख्या 59/25 व 97/25 का नामजद अभियुक्त है. उधर लल्लू उर्फ राजीव साव चकाई थाना के कांड संख्या 104/24 में लूटपाट मामले का नामजद अभियुक्त है.देर शाम कई लाेगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर की पूछताछ
जमुआ पुलिस ने शुक्रवार देर रात जमुआ रेलवे स्टेशन से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस बारे में रेलवे स्टेशन में मौजूद लोगों ने कहा कि जैसे ही रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जमुआ स्टेशन पर रुकी, कि भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ट्रेन की एक बोगी को अपने कब्जे में ले लिया. सभी यात्री जहां थे, वहीं रुक गये. इस बारे में जमुआ थाना प्रभारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

