बिमौके पर किसान महासभा के जिलाध्यक्ष पूरन महतो, भाकपा माले प्रखंड सचिव शेखर सुमन दास, विजय सिंह, राज्य कमेटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान भाकपा माले प्रखंड सचिव सह उप प्रमुख शेखर सुमन दास ने कहा कि खांखीपिपर, बलिया समेत पूरे बिरनी में भू-माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. मिलीभगत से गैरमजरुआ जमीन लूटी जा रही है. गरीब, किसान, मजदूरों का घर-मकान गैरमजरुआ जमीन पर बना हुआ है, जिसका बंदोबस्ती पर्चा निर्गत है. उसका आनलाइन रशीद निर्गत नहीं किया जा रहा है.
14 अक्तूबर को आंदोलन का निर्णय
कहा कि बिरनी में बड़े पैमाने पर भू-माफियाओं के इशारों पर जमीन का खेल हो रहा है. इस दौरान 14 अक्तूबर के बाद बड़ी गोलबंदी के साथ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अलाउद्दीन अंसारी, कमरूल अंसारी, हमिद अंसारी, अख्तर अंसारी, कुर्बान अंसारी, जाकिर अंसारी, जहुर अंसारी, गुलजार अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

