जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक
जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गिरिडीह के एक होटल में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने की. मौके पर बोकारो की विधायक व गिरिडीह जिला प्रभारी श्वेता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि श्वेता सिंह ने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. हम सभी इसके फूल भी हैं और माली भी हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनकी समस्याओं से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा. साथ ही प्रभारी होने के नाते सभी कार्यकर्ताओं का ख्याल रखना अपनी जवाबदेही बतायी. बैठक को इनके अलावे जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा, नरेश वर्मा सहित प्रखंड अध्यक्षों ने भी संबोधित किया. मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी, उपाध्यक्ष यश सिन्हा, बिमल सिंह, महेश भगत, नकुल सिंह, शमीम, मो. ताजुद्दीन, नेसाब अहमद, मदन लाल विश्वकर्मा, श्यामसुंदर साहा, जुनैद आलम, इकबाल अंसारी, बालेश्वर राय, कैलाश मोदी, महमूद अली खान, प्रदीप पांडेय, रजनीश सिंह, मोहन सिंह, सोहेल कुरेशी, योगेश्वर महत्ता, राहुल सिंह, दयानंद, अशोक यादव, चांद, राजेश तुरी, अमित सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह, अनिल चौधरी, दिनेश विश्वकर्मा, सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी