युवा जागरण मंच ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया आयोजन
युवा जागरण मंच ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बच्चों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें देशप्रेम की अलख जगायी तथा विभिन्न कलाओं में प्रतिभाओं को मंच देते हुए कलाकारों को बढ़ावा दिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आजादी के आंदोलन पर आधारित लघु नाटकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष की झलक पेश की. वहीं, देशभक्ति गीतों पर बच्चों का उत्साह देखकर पूरा वातावरण देशप्रेम से सराबोर हो गया.शहीदों के सपनों का भारत गढ़ने का संकल्प लें : बाबूलाल मरांडी
मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में संस्था तथा इसके सदस्यों की सराहना की. कहा कि यह दिन हमारे लिए सिर्फ उत्सव का नहीं, बल्कि बलिदानियों को स्मरण करने और उनके सपनों का भारत गढ़ने का संकल्प लेने का अवसर है. कहा कि आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है, इसके लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने बच्चों और युवाओं की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम हमारी परंपराओं और संस्कृतियों को जीवंत बनाये रखते हैं. आज के समय में देशभक्ति सिर्फ नारे तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि समाजसेवा, शिक्षा, स्वच्छता, तकनीकी विकास और राष्ट्रीय एकता के रूप में इसे अपने आचरण में उतारना होगा. मंच अध्यक्ष नरेश राय ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार आयोजित हो रहा है. इसका उद्देश्य केवल स्वतंत्रता दिवस मनाना ही नहीं, बल्कि नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति और इतिहास से जोड़ना भी है.बच्चों को किया गया पुरस्कृत
इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें घोड़थंभा में संचालित गुरुकुल शिक्षालय ने झांकी व हास्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा संगीत, नृत्य तथा देशभक्ति नृत्य में द्वितीय स्थान हासिल किया. वहीं, कोलंबिया पब्लिक स्कूल ने संगीत, नृत्य तथा देशभक्ति नृत्य में प्रथम व झांकी में द्वितीय स्थान पर रहा. निटी ग्रिटी स्कूल को हास्य प्रतियोगिता में सफलता मिली. कुबरी गुरुकुल ने झांकी और नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता विद्यालयों और बच्चों को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. निर्णायक शंभुनाथ पांडेय, हरिहर पांडेय थे. संचालन प्रवीण कुमार ने किया. मौके पर भाजपा नेता अशोक उपाध्याय, अजय रंजन, जयप्रकाश साहा, पवन साव, परमानंद यादव, लोकेश कुमार, मुखिया बिपिन राय, मनोज बर्णवाल, कृष्ण वर्मा, अभिमन्यु शर्मा, रंजीत दास, मंडल अध्यक्ष राजू पांडेय, महेंद्र चौधरी, रौशन सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

