देवरी प्रखंड के खोटो फुटबॉल मैदान पर सिद्धू-कान्हू युवा क्लब खोटो के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला गया. फाइनल मुकाबला गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह व हांसदा फुटबॉल क्लब चकाई के बीच हुआ. निर्धारित समय तक गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूट आउट का फैसला लिया गया. पेनाल्टी शूट आउट में चकाई की टीम विजयी रही. रेफरी पीटर मुर्मू व उद्घोषक गोपाल कुमार व मोतीलाल मरांडी थे. जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा, भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, जिप सदस्य बिमल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रघु मरांडी, झामुमो के मोजाहिद अंसारी, माले के मुस्तकीम अंसारी, वरिष्ठ फुटबॉलर वीरेंद्र सिंह श्यामलाल मुर्मू, श्यामलाल सोरेन, सुखू किस्कू, सोनाराम बेसरा ने दोनों टीमों को पुरस्विकृत किया. पूर्व विधायक केदार हाजरा ने कहा कि सिदो-कान्हू क्लब लगातार 34 वर्षों से इस क्षेत्र के प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा है. सफल बनाने में अध्यक्ष बाबूलाल हेंब्रम, सचिव दिनेश बेसरा, उपाध्यक्ष अनिल मरांडी, उप सचिव हीरालाल बेसरा, कोषाध्यक्ष सबस्टिन सोरेन, संचालक रिंटू मुर्मू, बबलू हेंब्रम, सुरेंद्र टुडू, सुनील मरांडी, मोतीलाल मरांडी, मुनेल किस्कू, राजू बेसरा, नूनेश्वर रविदास, संतोष सोरेन आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

