सदर प्रखंड के बनियाडीह में बाल गोपाल कमेटी ने धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कमेटी के संरक्षक गणेश यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है. भक्ति जागरण में बंगाल और स्थानीय कलाकार शामिल हुए. भव्य झांकी निकाली गयी. इससे पूरा माहौल भक्तिमय है. मौके पर दिनेश प्रसाद यादव, दिलीप पासवान, संतोष यादव, चंद्रकांत सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

