सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा शनिवार से शुरू हुई. पहले दिन पूरे जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा हुई. गिरिडीह जिले में नौ परीक्षा शुरू हुई. पहले दिन कक्षा 10वीं की अंग्रेजी और 12वीं के छात्रों ने ऑप्शनल विषय की परीक्षा थी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक हुई. 10वीं की परीक्षा 18 मार्च तक तथा 12वीं की परीक्षा चार अप्रैल तक होगी. नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा हो रही है. साथ ही उड़नदस्ता के साथ जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों में एक-एक मजिस्ट्रेट तैनात किया है, जो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रशासन ने परीक्षा को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं.
दो केंद्रों पर हो रही 12वीं की परीक्षा
सीबीएसइ बोर्ड की गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सोनी तिवारी ने बताया शनिवार को 10वीं क्लास में अंग्रेजी की परीक्षा में 3703 परीक्षार्थी में से 3680 उपस्थित रहे. 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं 12वीं की परीक्षा ऑप्शनल सब्जेक्ट की थी परीक्षा में पूरे जिले से 11 परीक्षार्थी पहुंचे. परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण जिले में 12वां के दो केंद्र बीएनएस डीएवी और दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाया गया है.प्रश्न आसान थे : परीक्षार्थी
10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा अच्छी रही. किसी भी तरह की कोई भी परेशानी नहीं हुई. सभी सुविधा केंद्र में मिली. प्रश्न आसान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

