सूचना मिलते ही रामकनाली ओपी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. शंकर की पत्नी साधना देवी ने बताया कि वह अपने बड़े पुत्र घनश्याम कर्मकार के साथ अपने अपने गांव गिरिडीह जिले के पीरटांड़ चिरकी सरल टोला गयी थी. रात में पुत्री प्रतिभा कुमारी ने दूरभाष पर बताया कि पिताजी अभी तक ड्यूटी से नहीं लौटे हैं. सुबह पुत्री को लोगों ने बताया कि रामकनाली कतरी नदी के समीप सड़क किनारे वह पड़े हुए हैं. खबर मिलते ही सभी रामकनाली ओपी पहुंचे. शंकर अपने पुत्र लक्की व पुत्री के साथ बुधवार को दोपहर खाना खाने के बाद ड्यूटी गया था. रात 10 बजे ड्यूटी ऑफ कर घर लौट रहा था. वह हाल के दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले थे. इधर ओपी प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

