गिरिडीह. बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा नाजिया परवीन ने यूपीएससी में 670वां रैंक लाकर स्कूल, परिवार व जिले का नाम रोशन किया है. वह गिरिडीह के व्यवसायी भंडारीडीह मुहल्ले निवासी मो सरफुद्दीन और अख्तरी नाज की पुत्री है. उसकी एलकेजी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई. वर्ष 2013 में नाजिया ने 94 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं की परीक्षा पास की. 12वीं के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. तीन प्रयासों में असफल होने के बाद उसने चौथे प्रयास में सफलता पायी. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. कहा है कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सुनियोजित ढंग से परिश्रम करना चाहिए. अपने मनोबल को कभी कम नहीं करें. समसामयिक जानकारी के लिए समाचार पत्र को पढ़ते रहें. संपादकीय वाले कॉलम को अवश्य पढ़ें. कहा कि अभिभावकों को लड़कियों पर विश्वास करना चाहिये और उन्हें अवसर देना चाहिए. क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड डॉ पी हाजरा ने नाजिया परवीन को बधाई दी, कहा कि इस परीक्षा में सफल होना बड़ी बात है. उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
BREAKING NEWS
बीएनएस डीएवी की छात्रा नाजिया ने यूपीएससी में पायी सफलता
बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा नाजिया परवीन ने यूपीएससी में 670वां रैंक लाकर स्कूल, परिवार व जिले का नाम रोशन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement