11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: विहंगम योग संत समाज का रक्तदान शिविर आयोजित

Giridih News: सदर अस्पताल गिरिडीह में गुरुवार को विहंगम योग संत समाज गिरिडीह द्वारा संत प्रवर पूज्य श्री विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विहंगम योग संस्थान द्वारा संचालित विश्वव्यापी रक्तदान अभियान का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत विश्वभर में सेवा एवं मानवता के संदेश को प्रसारित करते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं.

संत विहंगम योग के प्रवर्तक हैं और स्वर्वेद की शिक्षा को विश्वभर में प्रसारित कर रहे हैं. उनकी सरल एवं हृदयस्पर्शी वाणी जटिल आध्यात्मिक रहस्यों को अत्यंत सहज भाषा में स्पष्ट करती है, जिससे लाखों साधक प्रेरित होते हैं. उनका जीवन मानव सेवा एवं आध्यात्मिक कल्याण के आदर्शों पर आधारित है. महाराज जी के पावन प्रेरणा-दिवस के अवसर पर आयोजित इस शिविर में विहंगम योग के साधकों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जरूरतमंद मरीजों की सहायता के उद्देश्य से रक्तदान किया. इस अवसर पर विहंगम योग जिला गिरिडीह के उपदेष्टा अनिरुद्ध राम, गिरिडीह जिला महिला प्रभारी रेखा गुप्ता, पुष्प देवी, डॉ. श्रुति राज की उपस्थिति में जिला संयोजक अरुण गुप्ता, अशोक कुमार दास, धीरज कुमार, नीरज कुमार गुप्ता, डॉ. आनंद कुमार, भवर सिंह एवं सुधांशु कुमार ने रक्तदान कर समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया. सदर अस्पताल प्रशासन ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सेवा, संवेदनशीलता एवं जागरूकता का भाव बढ़ाते हैं. कार्यक्रम के अंत में स्वागत गान, मंगल गान एवं आरती की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय एवं प्रेरणादायी बन गया. विहंगम योग संत समाज गिरिडीह ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों एवं उपस्थित गुरुभाई-गुरुबहनों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel