इस मौके पर जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटा और प्रधानमंत्री के दीघार्यु होने की कामना की. रक्तदान शिविर में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने रक्तदान किया. संजीव कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा है. उनके 75वें जन्मदिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर सेवा ही संगठन की भावना का जीवंत उदाहरण है. रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से ना केवल जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचता है, बल्कि समाज में मानवता और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने 40 यूनिट ब्लड डोनेट किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, संदीप डंगाइच, महेंद्र वर्मा, मुकेश जालान, सुभाषचंद्र सिन्हा, सुरेश मंडल, रंजीत राय, सौरभ तिवारी, संदीप देव, दिनेश यादव, प्रो विनीता कुमारी, संजू देवी, पीयूष सिन्हा, कुंदन सिंह, आकाश सिंह, रोहन मंडल, राहुल चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
दुखहरण मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान
इधर, भाजपाइयों ने बाबा दुखहरण नाथ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि स्वच्छता अभियान राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है. समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से ही स्वच्छ और सशक्त भारत का निर्माण संभव है. पीएम के स्वच्छ भारत मिशन को गति देते हुए हम सबका दायित्व है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, स्वस्थ, आत्मनिर्भर भारत, घर-घर स्वदेशी और समृद्ध भारत दे. मौके पर कार्यक्रम संयोजक संजीत सिंह पप्पू, संगीता सेठ, दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, अमर सिन्हा, सुभाषचंद्र सिंहा, अनूप सिन्हा, दीपक पंडित, राजेश जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

