15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :अनजान लोगों का मैसेज व फोन आने पर सावधान रहें : थानेदार

Giridih News :गावां प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को प्रभात खबर ने साइबर अपराध के रोकथाम को ले एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने अनजान मैसेज व कॉल से सावधान रहने की बात कही.

आयोजन. गावां प्लस टू स्कूल में साइबर सुरक्षा को लेकर प्रभात खबर का जागरूकता कार्यक्रम

गावां प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को प्रभात खबर ने साइबर अपराध के रोकथाम को ले एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम में गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, पिहरा पश्चिमी पंचायत के मुखिया अमित कुमार गुप्ता, सीआरपी अजय पंडित, प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, वरिष्ठ शिक्षक गौतम कुमार मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने साइबर क्राइम से बचाव पर अपने विचार रखे. वहीं, विद्यार्थियों का साइबर क्राइम से जुड़े सवालों का जवाब भी दिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हर माह थाना में साइबर क्राइम के काफी मामले सामने आ रहे हैं. अधिकांश मामलों में यह देखा जाता है कि व्यक्तिगत भूल व जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. अनजान लोगों के फोन व मैसेज आने पर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. वर्तमान में साइबर अपराध से जुड़े दो तरह के मामले सामने आ रहे हैं इसमें आर्थिक व सामाजिक अपराध शामिल हैं. आर्थिक अपराध में कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं. कहा कि ओटीपी, कार्ड नंबर आदि किसी शेयर नहीं करें. अपनी निजता को सदैव गोपनीय रखें. कोई भी बैंक या पुलिस पदाधिकारी आपके ओटीपी नंबर आदि नहीं मांग सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो नजदीकी थाने या 1930 नंबर डायल करके आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इस समय युवक-युवतियां भी इस प्रकार के जाल में फंस रहे हैं. पारिवारिक सदस्यों के अलावा अन्य लोगों से वीडियो कॉल में सावधानियां बरतें. ऑनलाइन सामानों की खरीद में भी ठगी हो रही है. इसलिए सही व सुरक्षित साइट से ही सामानों की खरीदारी करें, कभी लोग सस्ते सामानों का प्रचार सोशल मीडिया में देखकर उसके झांसे में आ जाते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने बीएनएस की धारा 66 ए, बी, सी, डी, ई व एफ के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि अपना मोबाइल किसी दूसरे को नहीं दें और ना ही मोबाइल का पासवर्ड शेयर करें. आपत्तिजनक फोटो आदि के शेयर से भी हर हाल में बचने का प्रयास करें.

मोबाइल का सही उपयोग करें : मुखिया

पिहरा पश्चिमी के मुखिया अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल करें. मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. वहीं अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर नहीं करें. सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अनजाने लिंक को क्लिक करने से भी बचना चाहिए. इस समय आपके मित्र का दुर्घटना हो गया है, मदद की आवश्यकता है जैसे फोन आता है और रुपये की मांग की जाती है, तो जांच पड़ताल के बाद ही कदम उठायें, अन्यथा आप शिकार हो सकते हैं.

स्वयं की गलती से फंस जाते हैं लोग : गौतम

वरिष्ठ शिक्षक गौतम कुमार मंडल ने कहा कि लोग स्वयं की गलती के कारण साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाते हैं. वास्तव में साईबर का सीधा संबंध इंटरनेट डाटा से है. इंटरनेट के प्रयोग के सदैव सावधानी बरतें, अन्यथा आपकी एक गलती मुसीबत का सबब बन सकता है. इंटरनेट के माध्यम से भेजें गये भ्रामक जानकारियों के कारण भी क्राइम बढ़ रहा है. झारखंड के कई जिलों में साइबर क्राईम का ग्राफ काफी अधिक है. इससे बचाव के लिए हर जिले में साइबर सेल का भी गठन किया गया है, जहां से हमलोग मदद लें सकते हैं.

लापरवाही से खाली हो सकता है खाता : अजय पंडित

संकुल साधनसेवी अजय पंडित ने कहा कि मोबाइल के प्रयोग में सदैव सावधानी बरतें. आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके खाते खाली हो सकता है. अनजान लोगों से फोन में सावधानी बरतें. इस समय साइबर अपराधी ठगी के नये नये तरीके अपना रहे हैं. इसलिए इंटरनेट के प्रयोग में सावधानी आवश्यक है.

सभी ने लिया साइबर क्राइम रोकने का संकल्प

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया.बच्चों ने साइबर क्राइम रोकने का संकल्प लिया. सुफियाना परवीन, रवि कुमार, रोशनी परवीन, पारसमणी पांडेय व अनिकेत कुमार आदि ने कहा कि इस प्रकार की जानकारी से हम सब अंजान थे. वह यहां से मिलनी जानकारी परिवार वालों व संबंधियों से साझा करेंगे.

प्रभात खबर की पहल सराहनीय : प्रधानाध्यापक

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का आयोजन एक सराहनीय पहल है. जागरूकता व जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel