जमुआ के बीडीओ अमलजी को मंगलवार देर शाम निवर्तमान सीओ संजय पांडेय व सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. गौरतलब हो कि पिछले 31 जुलाई को झारखंड राज्य राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने चंद्रपुरा के सीओ नरेश कुमार वर्मा को जमुआ के सीओ के पद पर पदस्थापित किया था. जब 14 दिनों तक नरेश वर्मा सीओ के पद पर योगदान करने नहीं पहुंचे तो डीसी ने जमुआ के बीडीओ अमलजी को सीओ के साथ सीडीपीओ का प्रभार लेने से संबंधित पत्र जारी कर दिया. इस पत्र के आलोक में बीडीओ ने सीओ व सीडीपीओ का प्रभार ले लिया. बुधवार को उन्होंने सीओ व सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि किसी भी आम आदमी को बेवजह कार्यालय का चक्कर नहीं लगाने दें. लोगों की समस्या सुनकर उसका हल कराने की दिशा में पहल करें. मौके पर सीडीपीओ के प्रधान सहायक बमशंकर शर्मा. प्रखंड के नाजिर सोनू कुमार, कंप्युटर ऑपरेटर प्रवीण कुमार वर्मा, एमओ नित्यानंद चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

