समिति से जुड़ी महिलाओं और युवतियों ने गरबा नृत्य प्रस्तुति कर लोगों को मन मोह लिया. समिति की नीलम बरनवाल ने बताया कि 27 सितंबर को भव्य रूप से डांडिया का आयोजन किया जायेगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाली लड़कियों और महिलाओं को सम्मान भी मिलेगा. कहा कि अटका जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में डांडिया गरबा होने से उत्साह और मनोबल भी बढ़ता है. आयोजन में अनीता कुमारी, कोमल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी समेत काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

